Posts

Showing posts with the label kids jokes

100+ बच्चों के चुटकुले हिन्दी में Kids funny jokes in hindi latest jokes in hindi 2021 New Best collection of hindi jokes

Image
   ====================== एक दिन बच्चे ने भगवान से दुआ मांगी की मुझे साइकिल मिल जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं... अगले दिन वो मंदिर गया और उसने गणेश जी की मूर्ति चुरा ली और  उसने वहाँ एक पत्र छोड़ा जिसमें लिखा था.. बच्चा चाहिए तो मंदिर के पीछे साइकिल लेके आ जाओ..    ====================== बच्चा : भगवान करे टीचर की ज़ुबान कट जाए, रोज़ रोज़ डांटता है. अगले दिन ज़ुबान कट गई.. बच्चा : भगवान करे मास्टर का हाथ टूट जाए, तंग करता है, बहुत मारता है. अगले दिन हाथ टूट जाते हैं... बच्चा : भगवान मेरे बाप को उठा ले, बहुत मारते हैं, अगले दिन बाप घर आता है, बच्चा : पापा आपको कुछ नहीं हुआ..?? बाप : नहीं क्यों..?? बच्चा : माँ कहाँ हैं...?? बाप : पड़ोस में शर्मा अंकल की मौत हो गई है, वहाँ गयी हैं..    ====================== बच्चा : एक लीटर आटा दे दो.. दुकानदार : बेटा आटा लीटर के हिसाब से नहीं मिलता है.. दोबारा कहो.. बच्चा : बोतल में एक किलो आटा दे दो.. दुकानदार : बेटा आटा बोतल में नहीं आता है.. तुम दुकानदार बनो और मैं बताता हूँ कि आटा केसे लेते हैं.. दुकानदार : एक किलो आटा दे दो....