Bhikhari latest jokes in hindi 2021 New Best collection of hindi jokes
===================== भिखारी (अपने बेटे से) - बेटे, यदि हमारी सात लाख की लॉटरी लग गई तो सबसे पहले मकान खरीदूंगा, फिर अपने और तुम सबके लिए नए-नए कपड़े सिलवाऊंगा, इसके अलावा। बेटा (पिता की बात बीच में काटते हुए) - इसके अलावा पापा एक कार खरीद लेना। हम लोग उसमें बैठकर भीख मांगने चला करेंगे, क्योंकि मैं पैदल चलते-चलते थक जाता हूँ। ===================== भिखारी : हेलो ताज होटल, एक पिज़्ज़ा, एक बिरयानी और एक रस मलाई भेज दो.. ताज : किसके नाम पे भेजूं, सर.? भिकारी: भगवान के नाम पे.. ===================== भिखारी (शर्मा जी से) - साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ। मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए। शर्मा जी (भिखारी से) - कहाँ है तेरा परिवार.. भिखारी - जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है। ===================== भिखारी - ऐ भाई एक रुपया देदे, तिन दिन से भूखा हूँ। राहगीर - तिन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..? भिखारी - वजन तोलूंगा कितना घटा है..!! ===================== माँ अपनी बेटी को डाँट रही थी, देख बेटी सुधर जा वरना तेरी शादी किसी भिखारी...